हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करें : सांसद
चाईबासा में सांसद जोबा माझी की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया गया। गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनाई...

चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिशा) की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने एवं गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने शुक्रवार को दिशा की बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगली बैठक में सभी अपनी-अपनी तैयारी के साथ आएं। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में दिशा की अध्यक्ष सह सांसद जोबा माझी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई। बैठक मे सांसद द्वारा समीक्षा के क्रम में पेयजल विभाग को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए हर घर नल से जल पहुंचने का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। साथ ही साथ जानकारी भी मांगी गई कि अब तक जिले के कितने घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में खराब पड़े हैंडपंप को चिह्नित करते हुए उसकी मरमत का कार्य शीघ्र सुनिश्चित करें। बैठक में सांसद ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जांच करने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को स्थल पर जाकर योजना की प्रगति का जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) तथा परिवहन विभाग, झारखंड सरकार दीपक बिरूवा एवं विधायक मझगांव विधानसभा निरल पूरती, विधायक खरसावां दशरथ गगराई, विधायक चक्रधरपुर सुखराम उरांव, विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु, विधायक मनोहरपुर जगत माझी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन तथा प्रखंड प्रमुख गण उपस्थित थे। बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन सहित जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विकास व जनकल्याण की योजनाओं के अद्यतन प्रतिवेदन का जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता की उपस्थिति में बिंदुबार समीक्षा की गई। योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को आच्छादित करने के लिए बैठक में प्राप्त विभिन्न सुझावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा और विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पीडी आईटीडीए जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त प्रवीण करेकट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।