उप गन्ना आयुक्त ने गांवों में निरीक्षण कर देखी सह फसली
Pilibhit News - उप गन्ना आयुक्त राजीव रॉय ने पीलीभीत में गन्ना विकास परिषद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गन्ने के साथ सहफसली फसलों जैसे प्याज, मूली, और खीरा का निरीक्षण किया। किसानों को उचित प्रबंधन और गन्ने की बुआई...

उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली राजीव रॉय ने गुरुवार को गन्ना विकास परिषद पीलीभीत का औचक भ्रमण किया। गन्ने खेत मे सह फसली का निरीक्षण किया गया। उप गन्ना आयुक्त रॉय ने ग्राम देवीपुरा, रूपपुर, अमीननगर, जौनापुरी और मरौरी में गन्ना के साथ सहफसली खेती जैसे प्याज़, मूली, खीरा, गोभी एवं मूंग, पत्ता गोभी आदि फसलों को बारीकी से देखा और बातचीत की। उन्होंने राकेश सिंह देवीपुरा के पेड़ी के प्लाट को और अच्छी तरह से प्रबंधन करने की सलाह किसान को दी और रूपपुर के किसान श्यामलाल को शरदकाल में गन्ने की बोआई के लिए दूरी पांच फ़ीट रखने की सलाह दी।निरीक्षण के समय डीसीओ खुशीराम, ज्येष्ठ गन्ना विकास रामभद्र द्विवेदी, एलएच चीनी मिल के अधिकारी, गन्ना पर्यवेक्षक, किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।