Top 10 Photos of Naga Sadhus Maha kumbh 2025 prayagraj Sangam शरीर पर भभूति, शिवजी का डमरू; 10 PHOTOS में नागा साधुओं का निराला अंदाज
Hindi Newsफोटोशरीर पर भभूति, शिवजी का डमरू; 10 PHOTOS में नागा साधुओं का निराला अंदाज

शरीर पर भभूति, शिवजी का डमरू; 10 PHOTOS में नागा साधुओं का निराला अंदाज

  • पौष पूर्णिमा पर स्नान के साथ 13 जनवरी को महाकुंभ का शुभारंभ हो जाएगा। इससे पहले संगम की रेती पर साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। इनमें बड़ी संख्या में नागा संन्यासी भी मौजूद हैं। आइए तस्वीरों में देखते हैं नागा साधुओं का निराला अंदाज...

DeepakSun, 12 Jan 2025 10:11 AM
1/9

रुद्राक्ष बाबा

सिर पर शिवजी के नाग की आकृति। हाथ में शिव का डमरू और शरीर पर रुद्राक्ष। यह नागा संन्यासी रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर हैं।

2/9

रम गई धूनी

सुबह नागा संन्यासी धूनी रमाते हैं, जो पूरे दिन जलती रहती है। इस दौरान भक्तों का आना-जाना भी लगा रहता है।

3/9

खबरों पर भी नजर

महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी खुद को देश-दुनिया की खबरों से भी अपडेट रखते हैं। अब इस नागा संन्यासी को ही देखिए, सुबह-सुबह अखबार में खबरें देखने लगे।

4/9

बाघंबरी छाल

इस युवा नागा संन्यासी ने बाघंबरी छाल पहन रखी है।

5/9

सवा लाख रुद्राक्ष

इस नागा संन्यासी ने खुद को रुद्राक्ष मालाओं से ढंक रखा है। उनका कहना है कि उन्होंने कुल सवा लाख रुद्राक्ष धारण कर रखे हैं।

6/9

डमरू और नागा संन्यासी

इस नागा संन्यासी ने अपने सामने लगा रखा है त्रिशूल और उसके ऊपर रखा है शिव का डमरू।

7/9

भभूति लेपन

नागा संन्यासी स्नान के बाद अपने शरीर पर भभूति लगाते हैं। उनका कहना है कि यह भभूति खास ढंग से तैयार की जाती है और इससे उन्हें ठंड नहीं लगती है।

8/9

फूलों से श्रृंगार

महाकुंभ में पहुंचे इन नागा साधु ने भभूति के साथ फूलों से भी श्रृंगार कर रखा है। उन्होंने खुद के साथ त्रिशूल को भी फूल से सजाया है।

9/9

अलमस्त अंदाज

संगम पर पहुंचे नागा साधु बिल्कुल अलमस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं।