Top 10 photos Who is Hitesh Chaudhary sharing pics with Marry Kom divorce rumors with Onler Kom कौन हैं मैरी कॉम संग तस्वीरें शेयर करने वाले हितेश चौधरी, यही तो नहीं बॉक्सर की शादी में दरार की वजह?
Hindi Newsफोटोकौन हैं मैरी कॉम संग तस्वीरें शेयर करने वाले हितेश चौधरी, यही तो नहीं बॉक्सर की शादी में दरार की वजह?

कौन हैं मैरी कॉम संग तस्वीरें शेयर करने वाले हितेश चौधरी, यही तो नहीं बॉक्सर की शादी में दरार की वजह?

  • मैरी कॉम की शादी टूटने की अफवाहें चल रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मैरी कॉम का अपने पति ओनलर से मनमुटाव चल रहा है और दोनों अलग रह रहे हैं। दूसरी तरफ बिजनेसमैन हितेश चौधरी मैरी कॉम के साथ खूब तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं हितेश चौधरी?

DeepakWed, 9 April 2025 06:38 PM
1/10

मैरी कॉम, ओनलोर और हितेश चौधरी

मैरी कॉम की शादी में दरार के दावे किए जा रहे हैं। इन सबके बीच बिजनेस पार्टनर हितेश चौधरी के इंस्टा अकाउंट पर मैरी कॉम की खूब तस्वीरें आई हैं। कहीं यह तस्वीरें ही तो मैरी कॉम की निजी जिंदगी में तूफान की वजह नहीं हैं।

2/10

कौन हैं हितेश चौधरी

हितेश चौधरी खुद को बिजनेसमैन और स्पोर्ट्स परसन बताते हैं। वह मैरी कॉम फाउंडेशन के चेयरमैन और एमसी मैरी कॉम डॉट कॉम के बिजनेस पार्टनर हैं।

3/10

मैरी कॉम संग फोटोज

हितेश चौधरी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मैरी कॉम के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो के कैप्शन में हितेश ने लिखा है कि तुम हमेशा चैंपियन हो। मुझे पता है कि तुम्हारा सपना 1000 मैरी कॉम बनाना है, लेकिन कोई भी तुम्हारे जैसा नहीं बन सकता। तुम सिर्फ तुम हो और एक चैंपियन हो।

4/10

तस्वीरें कुछ कहती हैं

हितेश के इंस्टा अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की गई हैं उनमें से कुछ काफी क्लोज हैं। इन तस्वीरों में उनके बीच बिजनेस पार्टनर से अधिक रिश्ता नजर आ रहा है।

5/10

सनी देओल के साथ

हितेश चौधरी के इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई इस तस्वीर में मैरी कॉम और हितेश चौधरी फिल्म अभिनेता सनी देओल के साथ नजर आ रहे हैं।

6/10

साथ में कर रहे पूजा

इवेंट्स और अन्य गैदरिंग के अलावा हितेश और मैरी कॉम की साथ में पूजा करते हुए भी तस्वीरें हैं। माना जा रहा है कि मैरी कॉम की निजी जिंदगी में भूचाल की वजह यही तस्वीरें हैं।

7/10

वर्ल्ड चैंपियन

मैरी कॉम छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज हैं। वह राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। खबरों के मुताबिक फिलहाल मैरी कॉम अपने पति ओनलोर से अलग बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं।

8/10

संजय लीला भंसाली के साथ

मैरी कॉम और हितेश चौधरी एक फोटो में फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ भी दिखाई दे रहे हैं।

9/10

20 साल पुराना रिश्ता

मैरी कॉम और ओनलोर की शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं। दोनों की मुलाकात बेहद खूबसूरत तरीके से हुई थी। बताया जाता है कि ओनलोर के मणिपुर विधानसभा चुनाव हारने के बाद चीजें खराब हुई हैं।

10/10

भरा-पूरा परिवार

मैरी कॉम और ओनलोर का भरा-पूरा परिवार है। ओनलोर पेशे से फुटबॉलर रह चुके हैं। उनके तीन बेटे हैं, इसमें दो जुड़वां हैं। दोनों ने बेटी भी गोद ली है।