जहां बन रहा था मोमोज, वहां फ्रिज में मिला कुत्ते का कटा सिर; बर्तनों में मांस का टुकड़ा
मांस और सिर को जब्त कर लिया गया है और जांच के लिए वेटरिनरी डिपार्टमेंट भेजा गया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि बर्तन में मिला मांस का टुकड़ा और कुत्ते का सिर एक ही कुत्ते के शरीर का हिस्सा तो नहीं।

पंजाब के मोहाली से सेहत को लेकर गहरी चिंता पैदा करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां मटौर की एक फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला है। इस फैक्ट्री में मोमोज बनाया जाता था और उसे कई जगह सप्लाई की जाती थी। फैक्ट्री के ही कुछ बर्तनों में मांस का टुकड़ा भी मिला है। बड़ी बात यह है कि कुत्ते का धड़ वहां नहीं मिला है। इससे इस बात की शंका घर कर रही है कि बर्तन में मिला मांस कुत्ते का बचा टुकड़ा हो सकता है।
मांस और सिर को जब्त कर लिया गया है और जांच के लिए वेटरिनरी डिपार्टमेंट भेजा गया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि बर्तन में मिला मांस का टुकड़ा और कुत्ते का सिर एक ही कुत्ते के शरीर का हिस्सा तो नहीं। इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाकर कई जगह सप्लाई किए जाते थे। नगर निगम की टीम ने छापेमारी कर ये जब्ती की है और इस मामले का पर्दाफाश किया है। मांस के टुकड़े के अलावा मोमोज के साथ दी जाने वाली लाल चटनी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
नेपाली कारीगर कह रहे कुत्ता खाने की बात
मोहाली के मटौक गांव में खान बेकरी नाम से एक दुकान के परिसर में ही यह फैक्ट्री है, जिसमें काम करने वाले अधिकांश लोग नेपाली हैं। इस फैक्ट्री में फ्रोजन मीट और क्रशर मशील भी निले हैं। हालांकि, इस दौरान नेपाली कारीगरों ने कहा कि वे लोग कुत्ते को काटकर खाते हैं और उसी का टुकड़ा बचा हुआ था।
गांव वालों ने वीडियो किया था वायरल
स्थानीय लोगों के मुताबिक मटौर गांव में ये फैक्टरी करीब दो साल से चल रही थी। उनके मुताबिक गंदगी के बीच ही खाने-पीने का सामान तैयार होता था। इस वजह से गांव वालों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसी वीडियो के आधार पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को मोमोज फैक्टरी पर छापा मारा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।