BSF Caught Pakistan soldier Mohammad Hussain attempting to enter India Border caught in Rajasthan amid India Pak Tension घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी नागरिक, BSF ने पकड़ा; क्या-क्या मिला?, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़BSF Caught Pakistan soldier Mohammad Hussain attempting to enter India Border caught in Rajasthan amid India Pak Tension

घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी नागरिक, BSF ने पकड़ा; क्या-क्या मिला?

पकड़े गए रेंजर की पहचान बहावलपुर सेक्टर के मुहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान की अर्धसैनिक बल से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल बीएसएफ की हिरासत में उससे पूछताछ जारी है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 5 May 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी नागरिक, BSF ने पकड़ा; क्या-क्या मिला?

भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर तनाव अपने चरम पर है। पंजाब के गुरदासपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा और एक राष्ट्रीय पहचान पत्र भी बरामद किया है।

मुहम्मद हुसैन को पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है और वह फिलहाल हिरासत में है। इस गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और अधिक बढ़ा दी है, क्योंकि यह घटना उस समय सामने आई है जब पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले राजस्थान में एक पाकिस्तानी रेंजर को भी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह रेंजर जासूसी या किसी खुफिया मिशन के तहत भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। बीएसएफ के अधिकारी उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं।

इन दोनों गिरफ्तारियों ने पूरे सीमाई इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर पहुंचा दिया है। लेकिन इस कहानी में एक और चौंकाने वाला मोड़ है। बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को हाल ही में पाकिस्तान की सीमा में गलती से प्रवेश करने पर पाकिस्तानी रेंजरों ने गिरफ्तार कर लिया था। यह घटना भी पंजाब सीमा पर ही हुई थी।

भारत की ओर से बार-बार झंडा बैठक (Flag Meeting) और कड़ी आपत्तियों के बावजूद पाकिस्तान न केवल जवान को छोड़ने से इनकार कर रहा है, बल्कि उसकी कोई जानकारी भी साझा नहीं कर रहा। जबकि इतिहास में ऐसी घटनाएं सामान्य रूप से बातचीत से सुलझा ली जाती थीं।

कई रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की यह हरकतें उसके अंदरूनी हालात और भारत के खिलाफ उसकी रणनीतिक चालों की ओर इशारा करती हैं। एक ओर पाकिस्तान भारतीय जवान को बंदी बना रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके नागरिक और सुरक्षाकर्मी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।