rajasthan anti corruption bureau raid on jaipur pwd engineer house operation audi luxury flats costly vehicles found जयपुर का PWD इंजीनियर निकला अरबपति,जांच में मिली बेहिसाब संपत्ति, 'ऑपरेशन ऑडी' से पकड़ाया, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan anti corruption bureau raid on jaipur pwd engineer house operation audi luxury flats costly vehicles found

जयपुर का PWD इंजीनियर निकला अरबपति,जांच में मिली बेहिसाब संपत्ति, 'ऑपरेशन ऑडी' से पकड़ाया

  • PWD इंजीनियर हरिप्रसाद मीणा जयपुर के दूदू में पदस्थ थे। ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस कार्रवाई में अधिकारी की आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति होने के साक्ष्य मिले हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, भाषाThu, 10 April 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर का PWD इंजीनियर निकला अरबपति,जांच में मिली बेहिसाब संपत्ति, 'ऑपरेशन ऑडी' से पकड़ाया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक PWD इंजीनियर के घर छापा मारा है। एसीबी की टीम को जांच में करोड़ों रुपए के फार्म हाउस, कई लग्जरी फ्लैट,2 ऑडी समेत कई महंगी गाड़ियां मिली हैं। PWD इंजीनियर हरिप्रसाद मीणा जयपुर के दूदू में पदस्थ थे। ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस कार्रवाई में अधिकारी की आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति होने के साक्ष्य मिले हैं।

सूत्र एवं गोपनीय सत्यापन से आरोपी अधिकारी की ओर से राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब चार करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है जो आरोपी की वैध आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक है। एसीबी ने संदिग्ध अधिकारी से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी ली,जिसमें उसका जयपुर स्थित आवास,कार्यालय,फार्महाउस और दूदू के फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए का मकान शामिल है। एसीबी अधिकारियों ने पाया कि मीणा ने दो ऑडी कार,एक महिंद्रा स्कॉर्पियो,एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल सहित उच्च श्रेणी की लग्जरी गाड़ियां खरीद रखी हैं।

जांच एजेंसी ने आगे बताया कि इन वाहनों की कुल कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। ब्यूरो द्वारा तलाशी के बारे में तैयार किए गए संक्षिप्त नोट में कहा गया है कि संदिग्ध अधिकारी ने विदेश यात्राओं एवं महंगे होटलों में रुकने पर करीब 45 लाख रुपये के खर्च का भी पता चला है। इसके अनुसार आरोपी अधिकारी ने जयपुर में महल रोड पर तीन महंगे व लग्जरी अपार्टमेंट यूनिक एम्पोरिया एवं यूनिक न्यू टाउन में खरीदे जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। अधिकारी का बगडी दौसा गांव में एक फार्म हाउस है। अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध व उसके परिवारजनों के करीब 19 बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेन देन होना पाया गया। तलाशी का काम अभी जारी है।