rajasthan sanwaliya seth temple recieve record donation सांवलियाजी के भंडार में रिकॉर्ड चढ़ावा, भक्तों ने नकदी समेत सोना-चांदी भी भेंट किए, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan sanwaliya seth temple recieve record donation

सांवलियाजी के भंडार में रिकॉर्ड चढ़ावा, भक्तों ने नकदी समेत सोना-चांदी भी भेंट किए

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इस बार डेढ़ माह के भंडार एवं भेंट कक्ष में मिलाकर 29 करोड़ रुपए से अधिक की चढ़ावा राशि निकली है, जो इस अवधि का नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा भक्तों ने सोना-चांदी भी भेंट किए।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, चित्तौड़गढ़, वार्ताSat, 22 March 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
सांवलियाजी के भंडार में रिकॉर्ड चढ़ावा, भक्तों ने नकदी समेत सोना-चांदी भी भेंट किए

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इस बार डेढ़ माह के भंडार एवं भेंट कक्ष में मिलाकर 29 करोड़ रुपए से अधिक की चढ़ावा राशि निकली है, जो इस अवधि का नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा भक्तों ने सोना-चांदी भी भेंट किए।

मंदिर मंडल प्रबंधन के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर का वर्ष में दो बार दीपावली एवं होली के त्यौहार पर ही डेढ़ माह का भंडार खोला जाता है। ऐसे में इस बार गत गुरुवार को होलिका दहन के दिन डेढ़ माह का भंडार खोला गया। भंडार से प्राप्त राशि की गणना गुरुवार को पहले दौर के रूप में की गई। पहले चरण में सात करोड़ 55 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। वहीं धुलंडी के दिन फूलडोल महोत्सव होने से गणना नहीं हुई। दूसरे चरण में ठाकुरजी के भंडार से चार करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। वहीं गुरुवार शाम तक छठे चरण की गणना की गई। बुधवार शाम तक सांवलिया के भंडार से 22 करोड़ 15 हजार रुपए की गणना हुई।

गुरुवार को भी राजभोग आरती के बाद फिर से शेष रही चढ़ावा राशि की गणना शुरू की। यहां गुरुवार को दो करोड़ 44 लाख 79 हजार की राशि प्राप्त हुई। नकद चढ़ावे के रूप में भंडार से 24 करोड़ 44 लाख 94 हजार 700 रुपए प्राप्त हुवे। इसके अलावा भेंट कक्ष में मनी ऑर्डर, ऑनलाइन एवं भेंट से 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रुपए प्राप्त हुये। भंडार एवं भेंट कक्ष में मिला कर 29 करोड़ 9 लाख 63 हजार 292 रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है, जो कि डेढ़ माह के भंडार का नया रिकॉर्ड है। इसके भंडार से 350 ग्राम सोना और 67 किलो 150 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। भेंट कक्ष में सोना 783 ग्राम 930 मिलीग्राम तथा चांदी 68 किलो 152 ग्राम प्राप्त हुई है।

भंडार की गणना के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं श्री सांवलियाजी मंदिर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, नायब तहसीलदार एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, कालूलाल तेली, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, भैरूगिरी गोस्वामी, गुलाबसिंह आदि मौजूद रहे।