vasundhara raje convoy accident in pali several policemen injured due to vehicle overturns वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा; बाइक सवार को बचाने में पलटी बोलेरो, कई घायल, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़vasundhara raje convoy accident in pali several policemen injured due to vehicle overturns

वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा; बाइक सवार को बचाने में पलटी बोलेरो, कई घायल

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। राजस्थान के पाली जिले के मुंडारा में वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल बोलेरो गाड़ी पलट गई जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 22 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on
वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा; बाइक सवार को बचाने में पलटी बोलेरो, कई घायल

राजस्थान के पाली जिले के मुंडारा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा पेश आया है। बताया जाता है कि वसुंधरा राजे जब राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक में शामिल होने के बाद वापस लौट रही थीं उसी समय यह हादसा हुआ। वसुंधरा राजे के काफिल में शामिल पुलिस की एक बोलेरो गाड़ी पलट गई जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल बताए जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की बोलेरो गाड़ी बेकाबू हो गई और लगभग 3 से 4 बार पलटी खा गई। वाहन में बैठे 6 से 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद वसुंधरा पलटी बुलेरो के पास पहुंचीं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वसुंधरा राजे के साथ सांसद पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी ओटाराम देवासी के मातृत्व शोक में शामिल हुए थे।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता राकेश परिहार ने बताया कि बुलेरो गाड़ी उनके वाहन के आगे चल रही थी। एक दोपहिया सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस वाहन बोलेरो के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर लगने से बचने की कोशिश की, इसी वजह से उसका वाहन पर से नियंत्रण खो गया। बेकाबू बोलेरो कई बार पलटी खा गई। हादसे के बाद अफरा तफरी फैल गई। लोग आनन फानन में पलटी बोलेरो के पास पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर निकाला। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत दूसरे वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।