India Hockey Team ended the home leg of FIH Pro League with a win beating England by 2 1 Margin टीम इंडिया ने जीत के साथ किया FIH Pro League के घरेलू चरण का अंत, इंग्लैंड को 2-1 से हराया, Hockey Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़हॉकीIndia Hockey Team ended the home leg of FIH Pro League with a win beating England by 2 1 Margin

टीम इंडिया ने जीत के साथ किया FIH Pro League के घरेलू चरण का अंत, इंग्लैंड को 2-1 से हराया

  • टीम इंडिया ने FIH Pro League के घरेलू चरण का अंत जीत के साथ किया। भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सीजन का दमदार अंत किया। भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, भुवनेश्वरWed, 26 Feb 2025 08:46 AM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया ने जीत के साथ किया FIH Pro League के घरेलू चरण का अंत, इंग्लैंड को 2-1 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार 25 फरवरी को भुवनेश्वर में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर एफआईएच प्रो लीग के घरेलू चरण का सकारात्मक अंत किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जीत मिली। इसके बाद करीब चार महीने के बाद इस लीग के अगले मुकाबले होंगे। हालांकि, सोमवार को पहले चरण में भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड से ही 2-3 से हार गई थी।

हालांकि, मेजबान भारतीय टीम ने मंगलवार को कलिंगा स्टेडियम में घरेलू चरण के अंतिम मैच में जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। ​​हरमनप्रीत ने 26वें और 32वें मिनट में गोल किए, जबकि कोनोर विलियमसन ने 30वें मिनट में इंग्लैंड के लिए गोल दागा। पहला क्वॉर्टर मैच का दोनों टीमों के लिए गोलरहित रहा। हालांकि, भारत ने इंग्लैंड के डिफेंस को भेदने की पूरी कोशिश की, जिसमें सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:लक्ष्य सेन को बर्थ सर्टिफिकेट मामले में राहत, आखिर SC ने जालसाजी पर क्या कहा?

दूसरे क्वॉर्टर में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जिसके बाद विलियमसन ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। इस तरह एक बार फिर से मैच रोमांचक हो गया था। हालांकि, घरेलू टीम और उसके प्रशंसकों की खुशी उस समय बढ़ गई, जब कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर फिर से गोल दागकर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। भारत ने मैच के बाकी बचे समय में अपनी बढ़त बनाए रखी और जीत हासिल की।

समय समाप्त होने से पहले इंग्लैंड ने तीन मिनट शेष रहते अपने गोलकीपर को बाहर कर दिया और बराबरी का गोल करने के लिए एक अतिरिक्त आउटफील्ड खिलाड़ी को मैदान पर बुलाया। हालांकि, भारत के मजबूत डिफेंस ने गोल होने नहीं दिया। इस तरह इस मुकाबले के साथ भारतीय टीम ने अपने घरेलू चरण के अभियान को पांच जीत और तीन हार के साथ समाप्त किया। अब इस लीग में भारत का अगला मुकाबला 7 जून को नीदरलैंड से है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।