Indonesia Open 2019: खिताब से चूकीं सिंधु, यामागुची से मिली हार
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का खिताब जीतने से चूक गईं। फाइनल मुकाबले में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सिंधु 15-21, 16-21...

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का खिताब जीतने से चूक गईं। फाइनल मुकाबले में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सिंधु 15-21, 16-21 से हार गईं। पूरे मैच के दौरान यामागुची सिंधु पर भारी पड़ीं और लगातार गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया।
बच्चा कहने पर भड़के विकास और नीरज, विजेंदर सिंह को दे डाली चुनौती
टोक्यो ओलंपिक 2020: सुशील कुमार के वजन वर्ग में होगा घमासान
इससे पहले दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने शनिवार को खेले गए महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच से पहले यामागुची के खिलाफ सिंधु का बेहतरीन 10-4 का रिकॉर्ड था। यामागुची की जीत के बाद अब दोनों के बीच रिकॉर्ड 10-5 का हो गया है। यामागुची ने एक अन्य सेमीफाइनल में टॉप सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को 32 मिनट में 21-9, 21-15 से पराजित किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।