बिहार सरकार ने केन्द्र से केन्द्रीय योजनाओं में 90 फीसदी अंशदान का अनुरोध किया है। नीति आयोग की बैठक से पहले बिहार ने आयोग को अपना अनुरोध पत्र भेज दिया था। जिसमें केंद्र से अपना अंशदान 90 फीसदी करने पर विचार करने की बात कही है।
बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को कहा है। मंत्री ने कंपनी अधिकारियों को दो टूक कहा है कि किसी भी स्तर पर बिजली आपूर्ति में लापरवाही न हो।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंजीनियर होने के कारण ही बिजली के क्षेत्र में प्रगति हुई है, जिस पर हमें गौरव है। बरौनी, कांटी, बाढ़ और नवीनगर से बिजली उत्पादन हो रहा है। तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से जमीन नहीं देने के कारण बाढ़ बिजली घर बनाने में देरी हुई।
बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में बिजली पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। अन्य राज्यों के मुकाबले यहां बिजली काफी सस्ती है। उन्होंने बताया कि लाभ कमाने वाली कंपनियों ने बिजली दरों में कटौती की है।
पटना के बिक्रम में नहर के किनारे की परियोजना को भी इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। यह देश की सबसे बड़ी बैटरी भंडारण परियोजना (254 मेगावाट आवर) है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के तहत सभी पंचायतों में वर्ष 2024 में 4.60 लाख सोलर स्ट्रीट लगाये जा चुके हैं।
आरजेडी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा बिजली के स्मार्ट मीटर पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बिहार के ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं है।
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने बवाल काटा। इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने स्मार्ट मीटर घोटाल की जांच की मांग की। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इधर थे तो स्मार्ट मीटर ठीक था, उधर गए तो खराबी दिख रही।
दिल्ली में देश भर के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार ने एक बार फिर केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन टैरिफ की मांग की है। बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश में सभी राज्यों के लिए बिजली दर भी एक समान हो।
ऊर्जा एवं योजना विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हो रहा है। महिलाओं को आरक्षण और सशक्तीकरण मिला है। सभी वर्गों का विकास हो रहा है,...
बिहार में ऑस्ट्रेलिया ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करने का मन बनाया है। जिसके तहत आज ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव से ऑस्ट्रेलियाई कांसुलेट जनरल ह्यू बॉयलान ने मुलाकात की। और ये आश्वासन दिया कि जल्द ऑस्ट्रेलियाई कंपनी बिहार का दौरा करेगी।