ओम पुरी ने शादी के एक दिन पहले बताई थी मेड से संबंध होने की बात, सीमा बोलीं…
सीमा कपूर को जब पता चला कि ओम पुरी 14 साल की उम्र में 55 साल की मेड से शारीरिक संबंध बना चुके हैं तो वह रिएक्ट नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने बताया कि शादी को बस एक दिन बचा था वरना शायद वह इस रिश्ते से इन्कार कर देतीं।