2 year old innocent was kidnapped with intention of selling her in Sonbhadra 4 people including 2 women were arrest सोनभद्र में बेचने की नीयत से 2 साल की मासूम का अपहरण, पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 4 को दबोचा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News2 year old innocent was kidnapped with intention of selling her in Sonbhadra 4 people including 2 women were arrest

सोनभद्र में बेचने की नीयत से 2 साल की मासूम का अपहरण, पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 4 को दबोचा

  • सोनभद्र के रॉर्ट्सगंज क्षेत्र में बेचने के लिए दो साल की मासूम का अपहरण करने वाले चार अपहर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अपहर्ताओं में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 12 Nov 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on
सोनभद्र में बेचने की नीयत से 2 साल की मासूम का अपहरण, पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 4 को दबोचा

यूपी के सोनभद्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल राबर्ट्सगंज क्षेत्र में बेचने के लिए दो साल की मासूम का अपहरण करने वाले चार अपहर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार सुबह चुर्क तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। अपहर्ताओं में दो महिलाएं भी शामिल हैं। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों का चालान किया गया। उधर, सही-सलामत बच्ची मिलने के बाद परिजनों की जान में जान आई।

ऊंची खुर्द-नई बाजार (राबर्ट्सगंज) निवासी पंकज पटेल की 2 साल की बेटी अदिति सोमवार को अपने मामा अतुल कुमार पटेल के घर गई थी। अशोक नगर रोडवेज स्टैंड के समीप स्थित घर के सामने शाम को वह खेल रही थी। इस बीच, वहां पहुंचे चार अपहर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। बच्ची के मामा ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई। अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी गई। बावजूद इसके अपहर्ता हाथ नहीं लगे।

ये भी पढ़ें:दामाद समझकर दबंगों ने ससुर को लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चुर्क तिराहे के पास पैदल जा रहे चार अपहर्ताओं को बच्ची के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बेचने की नीयत से बच्ची का अपहरण किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि अपहर्ताओं में दो महिलाएं भी हैं। पुलिस ने लौंगी, प्रतिमा, रवि कुमार घसिया और रिनवा कुमार घसिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |