After killing wife husband stayed with her dead body for three days in Agra पहले गला फिर हाथ की नस काटी, बीवी की हत्या के बाद तीन दिन तक लाश के साथ रहा पति, 3 साल पहले की थी लव मैरिज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After killing wife husband stayed with her dead body for three days in Agra

पहले गला फिर हाथ की नस काटी, बीवी की हत्या के बाद तीन दिन तक लाश के साथ रहा पति, 3 साल पहले की थी लव मैरिज

  • आगरा जिले में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को तीन दिन तक घर में रखा और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा। पुलिस के पहुंचने से पहले पति फरार हो गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आगराTue, 1 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
पहले गला फिर हाथ की नस काटी, बीवी की हत्या के बाद तीन दिन तक लाश के साथ रहा पति, 3 साल पहले की थी लव मैरिज

यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने पत्नी की गला और हाथों की नस काटकर हत्या कर दी। यहां तक कि लाश को घर में तीन दिन तक छिपाए रखा। जब मोबाइल बंद बताने लगा तो मृतका की बहन मौके पर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सुंदर पाड़ा का है। जहां मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली पार्वती के मां-बाप की मौत के बाद वह आगरा के लोहामंडी राजनगर अपनी बड़ी बहन गीता के साथ रहने लगी। इस दौरान यहां रहने वाले शक्ति से उसे प्यार हो गया। तीन साल पहले दोनों ने लव मैरिज कर ली। इसके बाद वह पति के साथ सुंदर नगर में रहने लगी। उधर कई दिनों से दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। पार्वती की बहन गीता ने पुलिस को बताया कि वह तीन दिनों से पार्वती को फोन कर रही थी, लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा था।

ये भी पढ़ें:हनीमून से सीधे धरने पर! दहेज को लेकर पति से लड़ाई, अब ससुराल के बाहर बैठी दुल्हन
ये भी पढ़ें:भाजपा सरकार के नाम बदलने के फैसलों पर भड़कीं मायावती, कहा- विफलताओं पर…
ये भी पढ़ें:कसाइयों से संबंध रखने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी, अखिलेश पर बरसे योगी

गीता ने शक्ति को भी फोन किया, लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया। गीता ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई। अंदर चारपाई पर पार्वती का शव पड़ा हुआ था। उसके हाथ की नस कटी हुई थी और गले पर कट का निशान था।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। मामले में मृतक की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस फरार शक्ति की तलाश में जुट गई है। उसकी गिरफ्तारी पर ही हत्या के कारणों से पर्दा उठने की संभावना है।