After suhagrat groom mixed beer in cold drink and gave it to the bride सुहागरात के बाद दूल्हे ने दुल्हन को कोल्डड्रिंक में बीयर मिलाकर पिलाई, 5 दिन में ही टूट गई शादी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter suhagrat groom mixed beer in cold drink and gave it to the bride

सुहागरात के बाद दूल्हे ने दुल्हन को कोल्डड्रिंक में बीयर मिलाकर पिलाई, 5 दिन में ही टूट गई शादी

मिर्जापुर में शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कोल्डड्रिंक्स में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दिया। पता चलने पर दुल्हन नाराज हो गई और उसने थाने में तहरीर दे दी। जिसके बाद घंटों चली पंचायत के बाद शादी टूट गई।

Pawan Kumar Sharma मिर्जापुरFri, 23 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
सुहागरात के बाद दूल्हे ने दुल्हन को कोल्डड्रिंक में बीयर मिलाकर पिलाई, 5 दिन में ही टूट गई शादी

यूपी के मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव में सुहागरात के बाद ही दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कोल्डड्रिंक्स में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दिया। पता चलने पर दुल्हन इस कदर नाराज हो गई कि उसने थाने में तहरीर दे डाली। जिसके बाद घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार शादी टूट गई। वहीं, ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है।

वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई को मिर्जापुर के कछवां के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को कोल्डड्रिंक्स में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दिया। पता चलने पर यह बात दुल्हन नागवार गुजरी। गुरुवार को उसने मायके वालों को आपबीती सुनाई। मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे लेकर अपने घर चले आए। कपसेठी थाने में दुल्हन ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहां की पुलिस ने कछवां का मामला बताकर वापस भेज दिया।

तब दुल्हन अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को कछवां थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया। घंटों पंचायत के बाद शादी टूट गई। थानाध्यक्ष कछवां रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के आरोप के आधार पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए राजी नहीं थी।

ये भी पढ़ें:निर्दयी मां ने मासूम बच्चों को उठाकर पटका, फिर चप्पलों से ताबड़तोड़ पीटा
ये भी पढ़ें:महिला ने युवक को चप्पलों से पीटा, मुर्गा बनाया फिर मुंह पर पोती कालिख

बदायूं में नई नवेली दुल्हन ने किया कांड

उधर, बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के चंदी फाजिल नगला गांव नई नवेली दुल्हन ने घर में कदम रखा तो खुशियों की बहार थीथ लेकिन किसी को क्या पता था कि ये बहार एक तूफान से पहले की खुशी है। दरअसल दुल्हन शादी की दूसरी ही रात दूल्हे को नशा देकर घर में रखे जेवर, नगदी और कीमती कपड़े समेट कर फरार हो गई। पीड़ित परिजनों ने जब होश संभाला तो पुलिस से गुहार लगाई। साथ ही दो रिश्तेदारों पर शक जताया है कि उन्होंने ही दुल्हन को भागने में मदद की। गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |