राजेश गुप्ता के ऑलराउंड खेल से जीती ए 3 इंटरनेशनल इलेवन
Agra News - स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ए 3 इंटरनेशनल इलेवन ने ओबीए एडवर्ड इलेवन को 90 रन से हराया। राजेश गुप्ता ने 73 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ओबीए एडवर्ड इलेवन 15.4 ओवर में 118 रन पर...

स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को ए 3 इंटरनेशनल इलेवन ने ओबीए एडवर्ड इलेवन को 90 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पूर्व बोर्ड ट्राफी क्रिकेटर राजेश गुप्ता ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ हरविजय बाहिया व राम मोहन कपूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि मैच पूर्व क्रिकेटर स्व. चंदू शिवहरे की स्मृति में खेला गया। मैच का टॉस ए 3 इंटरनेशनल इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए।
राजेश गुप्ता ने 38 गेंद पर 73, मो. हसीन ने 21 गेंद पर 41, राजेन्द्र जलाल ने 37, जयवीर सिंह ने नाबाद 19 रन बनाए। ओबीए एडवर्ड इलेवन के लिए मुकेश आसवानी ने 3 विकेट लिए। क्ष्य का पीछा करने उतरी ओबीए एडवर्ड इलेवन के बल्लेबाज अक्षत उपाध्याय को छोड़कर कोई भी क्रीज पर टिक नहीं सका। पूरी टीम 15.4 ओवर में 118 रन पर आउट हो गई। अक्षत ने 28 गेंद में 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा नकुल ने 17, सुमिल पाराशर ने 12 रन बनाए। राजेश गुप्ता-राजेन्द्र जलाल ने 3-3 विकेट लिए। पूर्व विजी ट्राफी खिलाड़ी हरेन्द्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, पीटर पाल ने राजेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच के अंपायर अतुल सोलंकी, दीपक कौशिक कमेंटेटर नवीन गोस्वामी थे। शुक्रवार को पहला क्वालीफ़ायर मैच स्व. गोपाल बिहारी अस्थाना की स्मृति में ओबीए एंथोनी इलेवन ए 3 इंटरनेशनल इलेवन के मध्य खेला जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।