Agra College Chemistry Department Honors Talented Students on Science Day रसायन के मेधावी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra College Chemistry Department Honors Talented Students on Science Day

रसायन के मेधावी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

Agra News - आगरा कॉलेज का रसायन विज्ञान विभाग विज्ञान दिवस पर मेधावी छात्रों का सम्मान करेगा। कार्यक्रम में डॉ. एसएमएल गुप्ता एवं एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड के तहत छात्रों को नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 24 Feb 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
रसायन के मेधावी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

आगरा कॉलेज का रसायन विज्ञान विभाग मेधाओं का सम्मान करेगा। रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. संचिता सिंह ने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग में प्रत्येक वर्ष विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें विभाग के मेधावी एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। छात्रों को डॉ. एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड, एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया जाएगा। परास्नातक प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के दो-दो सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को 5-5 हजार की नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। प्रो. संचिता सिंह ने इस वर्ष तारा चंदन मेमोरियल अवार्ड प्रारंभ करने की भी घोषणा की। इसमें परास्नातक प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष से एक-एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को ₹2100 नगद, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. स्मिता चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम तीन मार्च को सेमिनार हॉल में आयोजित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ एवं मेधावी विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। कार्यक्रम में डा एसएमएल गुप्ता स्मृति भाषण भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान प्रो. वंदना द्विवेदी, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. मनोज शर्मा, प्रो. एमएस यादव, प्रो. भूपेंद्र सिंह, चेतन गौतम, गौरव प्रताप, जावेद उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।