Annual Celebration and Student Honors Ceremony at Composite School Artoni Bichpuri मंडल में प्रथम आने पर छात्र को भेंट की साइकिल, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAnnual Celebration and Student Honors Ceremony at Composite School Artoni Bichpuri

मंडल में प्रथम आने पर छात्र को भेंट की साइकिल

Agra News - कंपोजिट विद्यालय अरतोनी बिचपुरी में वार्षिक उत्सव एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पर पुरस्कार दिए गए। हिमांशु को साइकिल भेंट की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 5 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
मंडल में प्रथम आने पर छात्र को भेंट की साइकिल

कंपोजिट विद्यालय अरतोनी बिचपुरी में वार्षिक उत्सव एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ ममता दिवाकर, पंकज मोहन सक्सेना, डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा और अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रोटरी क्लब बेस्ट के छात्र हिमांशु को उपहार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रमाणपत्र, मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, परीक्षा का तनाव एवं उसका प्रबंधन, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस शो भी हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब बेस्ट के सचिव अरुण कुमार शर्मा एवं सदस्य अरुण जैन, चक्रेश मित्तल के साथ विद्यालय का स्टाफ एवं पूर्व एआरपी पवन कुमार, आलोक जैन, राजीव प्रताप सिंह, योगेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दिव्या सिंह फौजदार ने किया। आयोजन में इंचार्ज प्रधानापिका सुनीता सिंह, विनीता भदौरिया, मंजू यादव का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।