Annual Cultural Festival Celebrated at KA PG College with Vibrant Performances वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAnnual Cultural Festival Celebrated at KA PG College with Vibrant Performances

वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

Agra News - शहर के केए पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी। नशा मुक्ति और शहादत पर नाटकों को सराहा गया। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 13 April 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

शहर के केए पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को मनाया गया। इस दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी। नशा मुक्ति, शहादत को लेकर हुए नाटकों को लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि विनय कुमार जैन, अतिथि संतोष माहेश्वरी, सुकांत आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना हुई। विद्यार्थी झलक, मोनिका, रुद्र, सौम्या, दक्ष, शीतल, अवधेश, यश, हिमांशु, परी, क्वीन गार्गी, नीलम, नंदिनी, ऋचा जैस्मीन, खुशी प्रियांशी, चंद्रमणि, विवेक, दिव्यांशी, कन्हैया, राजकिशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीं। इसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी। छात्र-छात्राओं ने मराठी, बंगाली, पंजाबी, राजस्थानी आदि अनेक राज्यों को एक मंच पर नृत्य, गायन, कविता पाठ एवं नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत किया। नशा मुक्ति नाटक ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। डा. पूनम रानी शर्मा ने हम सोते रहे नर्म बिस्तर पर वहां बम विस्फोट हो गए नाम की कविता प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि छात्रों को मेहनत, अनुशासन और लगन से कार्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विनय कुमार जैन ने कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की। प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार रुस्तगी ने समस्त आगंतुकों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा. पूनम रानी शर्मा, समन्वयन डा. संतोष कुमार ने किया। फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।