Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAnuram Healthcare Celebrates 4th Anniversary in Delhi with Successful Treatments
अनुराम हेल्थकेयर का स्थापना दिवस मनाया
Agra News - अनुराम हेल्थकेयर का चौथा स्थापना दिवस मधुवन प्लाजा, दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया। निदेशक डॉ. महिमा उपाध्याय और डॉ. निखिल शर्मा ने केक काटकर उत्सव मनाया। डॉ. महिमा ने जटिल बांझपन मामलों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 April 2025 09:19 PM

अनुराम हेल्थकेयर का गुरुवार को दिल्ली गेट स्थित मधुवन प्लाजा में चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां हेल्थकेयर की निदेशक डॉ. महिमा उपाध्याय और डॉ. निखिल शर्मा ने केक काटकर सेलिब्रेशन किया। डॉ. महिमा ने बताया कि उन्होंने पिछले तीन सालों में कई जटिल बांझपन मामलों में सफलतापूर्वक इलाज किया है। डॉ. निखिल ने अपने क्लीनिक पर विधिवत रेडियोलॉजिकल जांच की हैं। वे बताती हैं कि उनके यहां मरीजों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने क्लीनिक में मानकों को बनाए रखने के लिए अपने स्टाफ विष्णु, दाऊजी, अल्फिया, खुशबू और पावनी को सम्मानित भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।