CDS and NDA Exams Scheduled for April 13 31 Centers Prepared सीडीएस की परीक्षा कल, आईटी गैजेंट्स प्रतिबंधित रहेंगे , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCDS and NDA Exams Scheduled for April 13 31 Centers Prepared

सीडीएस की परीक्षा कल, आईटी गैजेंट्स प्रतिबंधित रहेंगे

Agra News - सीडीएस और एनडीए की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए शहर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीडीएस परीक्षा में 4634 और एनडीए परीक्षा में 9495 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बैठक में आईटी गैजेट्स पर प्रतिबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
सीडीएस की परीक्षा कल, आईटी गैजेंट्स प्रतिबंधित रहेंगे

सीडीएस और एनडीए की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं के संबंध में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में सूरसदन प्रेक्षागृह में सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपेक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाइजर की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर आईटी गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में बताया गया कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 13 अप्रैल को कराई जाने वाली परीक्षा के लिए शहर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 10 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे के मध्य तीन पारियों में कम्बाइन डिफेन्स सर्विस (सीडीएस) परीक्षा-1, 2025 और 21 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12‌:30 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे के मध्य दो पारियों में नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नवल एकेडमी (एनडीए एंड एनए) परीक्षा-1, 2025 को संपन्न कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कम्बाइन डिफेन्स सर्विस (सीडीएस) परीक्षा में कुल 4634 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 लोकल इन्सपेक्टिंग ऑफिसर, 10 सहायक सुपरवाइजर-1 तथा 10 सहायक सुपरवाइजर-2 नामित किए गये हैं। इसके अतिरिक्त 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 लोकल इन्सपेक्टिंग ऑफिसर, 4 सहायक सुपरवाइजर-1 तथा 3 सहायक सुपरवाइजर-2 आरक्षित किए गये हैं। इसी प्रकार नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी (एनडीए एंड एनए) परीक्षा में कुल 9495 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 21 लोकल इन्सपेक्टिंग ऑफिसर, 21 सहायक सुपरवाइजर-1 तथा 21 सहायक सुपरवाइजर-2 नामित किए गये हैं। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपेक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाइजर-1 तथा सहायक सुपरवाइजर-2 चार-चार आरक्षित किए गये हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, संघ लोक सेवा आयोग से नामित वर्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर सहित उपजिलाधिकारी, एसीएम, तहसीलदार, सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपेक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।