रेलकर्मियों ने बाबा साहब को जयंती पर किया याद
Agra News - आगरा कैंट के उत्तर मध्य रेलवे संस्थान में सोमवार को एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मंत्री बेबीरानी मौर्या और डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल...

आगरा कैंट स्थित उत्तर मध्य रेलवे संस्थान में सोमवार को अखिल भारतीय एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन द्वारा संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या, विशिष्ट अतिथि डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल, बौद्ध भिक्षु भंतेश ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने बाबा साहब के अनमोल विचारों पर प्रकाश डाला और उनकी नीतियों पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर रेलकर्मियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।