राणा सांगा मामले में सांसद सुमन को कोर्ट से मिली राहत
Agra News - समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के मामले में अदालत ने राहत दी है। अदालत ने कहा कि प्रकरण विधिक रूप से पोषणीय नहीं है और इसे निरस्त कर दिया। प्रार्थी...

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के मामले में उन्हें राहत मिल गई है। अदालत ने प्रस्तुत प्रकीर्ण वाद विधिक रूप से पोषणीय न होने के कारण निरस्त कर दिया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन अचल प्रताप सिंह ने प्रार्थी का वाद विधिक रूप से पोषणीय न होने के कारण मूलवाद के रूप में दर्ज किए जाने योग्य नहीं है। कोर्ट ने प्रस्तुत प्रकीर्ण वाद निरस्त करने के आदेश दिए। अजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में 24 मार्च को सिविल मामला प्रस्तुत किया था। इसमें सांसद रामजीलाल सुमन के साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रतिवादी बनाया था। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि प्रार्थीगण जिस तथ्य को उदघोषित कराना चाहते हैं वह इतिहास का प्रश्न है न कि कोई तथ्य है। साथ ही जिस बयान के एवज में प्रार्थी उद्घोषणा चाहते हैं, वह संसद में दिया बयान है। इसके अतिरिक्त भारतीय संविधान के अनुच्छेद 105 संसद के सदनों, उनके सदस्यों और समितियों की शक्तियों, विशेषाधिकारों और उन्मुक्तियों से संबंधित हैं। वहीं प्रार्थी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह इस आदेश के विरुद्ध सत्र न्यायालय में रिवीजन प्रस्तुत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।