Establishment of Atal Bihari Vajpayee Research Chair at Dr Bhimrao Ambedkar University विवि में स्थापित होगी अटल बिहारी शोध पीठ, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsEstablishment of Atal Bihari Vajpayee Research Chair at Dr Bhimrao Ambedkar University

विवि में स्थापित होगी अटल बिहारी शोध पीठ

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी शोध पीठ की स्थापना की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने यह घोषणा की। यह शोध के नए आयाम स्थापित करेगा और विद्यार्थियों के मानसिक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 9 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
विवि में स्थापित होगी अटल बिहारी शोध पीठ

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब अटल बिहारी बाजपेयी शोध पीठ की स्थापना होगी। इसके माध्यम से शोध के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। यह ऐलान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बुधवार को किया। वह डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण समारोह में शामिल हुए। विवि के खंदारी परिसर स्थित सेठ पदमचंद जैन संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, कुलपति प्रो. आशु रानी ने किया। संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि विद्यार्थियों का मानसिक और बौद्धिक विकास भी करेगा। डिजीशक्ति आगरा मंडल के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता ने बताया इस योजना के अन्तर्गत अब तक आगरा में 61554 टैबलेट विद्यार्थियों को वितरित किये जा चुके हैं।

मुख्य अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य केवल रोजगार से जोड़ना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कृति और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ना है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा हमें बच्चों को छत्रपति शिवाजी महाराज, राणा सांगा एवं महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों की गाथाएं सुनाकर उन्हें हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना चाहिए। आगरा में शीघ्र नक्षत्रशाला स्थापित होने जा रही है, जिससे खगोल शास्त्र और पर्यटन क्षेत्र को लाभ होगा। क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही विश्वविद्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी शोध पीठ स्थापित होने जा रही है। कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि विद्यार्थियों की ऊर्जा ही राष्ट्र की असली ताकत होती है। हमें इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, संस्थानों के 100 से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये गये। प्रो. बिन्दु शेखर शर्मा, प्रो. एसके जैन, प्रो. बीपी सिंह, प्रो. देवेन्द्र कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. मोनिका अस्थाना, डॉ. सुरभि महाजान, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. राजेश लवानिया, डॉ. अमित सिंघल, डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. वाईके शर्मा, डॉ. स्वाती माथुर, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. जाग्रती असीजा, श्वेता गुप्ता, डॉ. मुरारी लाल छौंकर, नवीन अग्रवाल, पराग दीक्षित, मोहित भटनागर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।