Civil Surgeon Inspects Muzaffarpur Hospital Amid Patient Complaints of Doctor Absence and Server Outage सीएस के निरीक्षण में एमसीएच से गायब मिली डॉक्टर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCivil Surgeon Inspects Muzaffarpur Hospital Amid Patient Complaints of Doctor Absence and Server Outage

सीएस के निरीक्षण में एमसीएच से गायब मिली डॉक्टर

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में सीएस डॉ. अजय कुमार ने एमसीएच और कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों ने डॉक्टरों के न आने की शिकायत की। ओपीडी में एक घंटे से अधिक समय तक सर्वर ठप रहा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 9 April 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
सीएस के निरीक्षण में एमसीएच से गायब मिली डॉक्टर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को शाम साढ़े चार बजे सदर अस्पताल के एमसीएच और कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान एमसीएच ओपीडी से डॉक्टर गायब मिलीं। ओपीडी के बाहर मौजूद मरीजों ने शिकायत की कि वह काफी देर से बैठे हुए हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं आई हैं। डॉक्टर के नहीं आने से मरीज काफी आक्रोशित भी थे।

मरीजों की शिकातय के बाद सीएस ने अस्पताल अधीक्षक से बात की। इसके बाद दूसरी डॉक्टर को बुलाया गया। शाम पांच बजे तक ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं थी। शाम की पाली शाम चार से छह बजे तक चलती है। सीएस ने अधीक्षक को व्यवस्था सुधार में लाने को कहा कहा और गायब डॉक्टर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। निरीक्षण में सीएस के साथ जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रवीण कुमार भी मौजूद थे।

सदर अस्पताल में डेढ़ घंटे ठप रहा सर्वर :

सदर अस्पताल में बुधवार को डेढ़ घंटे तक सर्वर ठप रहा। इससे मरीजों का इलाज बाधित रहा। सुबह 9 बजे अस्पताल खुलने के साथ ही सर्वर ठप हो गया। सर्वर ठप होने से रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहा था। रजिस्ट्रेशन नहीं होने से मरीजों ने हंगामा भी किया। डेढ़ घंटे के बाद सदर अस्पताल का सर्वर शुरू हुआ जिसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हो सका। सर्वर नहीं काम करने से मरीजों की लंबी भीड़ अस्पताल के काउंटर पर लग गई थी। कई मरीजों ने बताया कि वह सुबह से ही काउंटर पर पहुंचे थे, लेकिन पर्चा काफी देर के बाद कटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।