गेहूं बेचने को लेकर हंगामा, दिनभर रहा अनाज भरे वाहनों का जमावड़ा
Agra News - कासगंज के अमांपुर रोड पर कृषि उत्पादन मंडी में किसान सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के बजाय गल्ला आढ़तियों को गेहूं बेचने पर अड़े रहे। आढ़तियों ने खरीदने से मना किया और किसानों ने मंडी के गेट बंद...

शहर के अमांपुर रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के बजाए किसान गल्ला आढ़तियों को गेहूं बेचेन पर अड़े रहे। मंडी समिति के अधिकारियों के द्वारा निजी गोदामों पर ताला जड़ने के बाद गल्ला आढ़तियों ने गेहूं खरीदने से मना कर दिया। जिससे आक्रोशित किसानों ने मंडी परिसर के दोनों गेट बंद कर दिए। किसानों ने दोपहर दो बजे गल्ले से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली मंडी समिति के बाहर सड़क पर खड़े कर दिए। किसान यूनियनों के नेता व पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मंडी के गेट के बाहर धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया। अमांपुर रोड पर जाम लगने की सूचना पर कासगंज के नायब तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसानों से वार्ता के बाद शाम चार बजे जाम खुल सका। किसानों ने उसके बाद सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचे लेकिन बड़ी संख्या में किसान गेहूं वापस लेकर चले गए।
गुरूवार की सुबह जब किसान गेहूं बेचने के लिए कृषि उत्पादन मंडी परिसर पहुंचे तो गल्ला आढ़तियों ने गेहूं की खरीद करने में लाचारी जताई। किसान नेताओं ने बताया कि आरएमओ व अधिकारियों ने निजी गोदाम पर ताले लगा दिए हैं। आढ़तियों से गेहूं की खरीद नहीं करने के लिए भी कहा। जिससे किसान गेहूं बेचने के लिए सरकारी क्रय केंद्रों पर जाएं। किसानों ने सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के बजाए गल्ला आढ़तियों को गेहूं की बिक्री करने की बात कही। भारतीय किसान यूनियन हलधर, किसान यूनियन टिकैत व अन्य किसान यूनियनों के पदाधिकारी मंडी परिसर पहुंच गए। उन्होंने मंडी परिसर के बाहर धरना व प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भाकियू नेताओं ने कहा कि सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों को धनराशि देरी से मिलती है। इसलिए किसान गल्ला आढ़तियों को ही गेहूं बेचना चाहते हैं। किसानों ने दोपहर दो बजे ट्रैक्टर-ट्रौली मंडी समिति के गेट के बाहर खड़े कर दिए। कासगंज-अमांपुर मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। नायब तहसीलदार सुमित कुमार मौके पर पहुंच और उन्होंने किसान नेताओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मंडी समिति में देर शाम तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। गल्ला आढ़तियों ने बताया कि गुरूवार को बड़ी संख्या में किसान बिना गेहूं बेचे ही वापस चले गए हैं। हालांकि कुछ किसानों ने मंडी समिति परिसर स्थित सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।