ध्वज स्थापना के साथ कथा शुरू
Agra News - कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर में शनिवार की सुबह ध्वज स्थापना के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन का शुभारंभ हुआ। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, जिसके बाद विधि-विधान से कलश स्थापित किए गए। भाजपा के नेताओं ने...

कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर में शनिवार की सुबह ध्वज स्थापना के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन का शुभारंभ हो गया है। श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कस्बे में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा भ्रमण के बाद शाम को कथास्थल पर विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापना की गई। इस मौके पर कथा का शुभारंभ भाजपा एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, भाजपा जिला महामंत्री संजय सोलंकी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं ठाकुर जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं व्यास पूजन कर किया। कथा व्यास आचार्य सल्दीप कृष्ण भारद्वाज ने प्रथम दिन कथा में भागवत के माहात्म्य की कथा का वाचन किया। इस मौके पर राकेश पाराशर, विजयप्रकाश गुप्ता, कुलदीप प्रतिहार, डा. पवन माथुर, बाबूराम सविता, राधेश्याम सविता, रामौतार सविता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।