हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में होंगे धार्मिक अनुष्ठान
Agra News - 12 अप्रैल को तीर्थ नगरी में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। हनुमान मंदिरों की सजावट और धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं के लिए भोग और प्रसाद का आयोजन होगा। इस दिन हनुमान...

तीर्थ नगरी में आगामी 12 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर तीर्थ नगरी के हनुमान मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों को सजाया जाएगा। इस दौरान लड्डू वाले बालाजी दरबार, वराह मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, संकटमोचन बालाजी पंचमुखी हनुमान मंदिर, अंजनी माता हनुमान मंदिर, मोहल्ला योमार्ग स्थित योगेश्वर हनुमान, पंच महाशक्ति स्थित हनुमान मंदिर, अग्रवाल चौक बदरिया स्थित हनुमान मंदिर, संकटमोचन बालाजी मंदिर, पेड़ा वाले हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, अनाज मंडी स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। मंदिरों में सुबह से ही हनुमान प्रतिमाओं पर सिंदूर चढाकर हवन-अनुष्ठान किए जाएंगे। इसके बाद बजरंगबली का भोग लगेगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। संध्या में भी आरती के बाद मंदिरों में भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।