करणी सेना के जिलाध्यक्ष व क्षत्रिय नेताओं को पुलिस ने आगरा जाने से रोका
Agra News - आगरा में शनिवार को हिंदू सनातन सभा के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भाग लेने जा रहे क्षत्रिय नेताओं और उनके समर्थकों को पुलिस ने रोका। करणी सेना के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह और अन्य नेताओं को उनके घरों...

आगरा में शनिवार को हुई हिंदू सनातन सभा के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भाग लेने जा रहे क्षत्रिय नेताओं व उनके समर्थकों को रोक लिया। उसके बाद भी जिले से हिंदू सनातन सभा में भाग लेने के लिए आगरा पहुंच गए। शनिवार की सुबह आगरा में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने जा रहे करणी सेना के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह को पुलिस ने उनके आवास पर ही रोक लिया। कौशलेंद्र ने कहा कि पुलिस ने उनके घर पर ही रोका है। जिसकी वजह से वह आगरा नहीं जा पाए हैं। मानपुर नगरिया में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर ब्रजेंद्र सिंह गौर व उनके समर्थकों को सोरों पुलिस ने रोका। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र व पुलिस ने क्षत्रिय नेताओं को उस समय रोका जब वह आगरा जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा उन्हें रोका गया है। पुलिस के पहरे के बाद भी कई क्षत्रिय नेता व उनके साथी कासगंज से सुबह आगरा जाने में सफल रहे। क्षत्रिय नेता ठाकुर अवधेश कुमार सिंह, रतन पुंढीर, कबीर प्रताप सिंह, ग्रीस फौजी, वरुण प्रताप सिंह, दुष्यंत चौहान, गौरव चौहान, सी.पी. सिंह, शिवम् ठाकुर, मनोज ठाकुर, पंकज तोमर, ब्रजभान सिंह, प्रदीप चौहान, मुनेंद्र राघव, अजय सोलंकी, विनय तोमर, सचिन चौहान आदि आगरा चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।