Housing Development Council Seals Illegal Construction in Kamla Nagar आवास विकास परिषद ने कमला नगर में निर्माण सील किया, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsHousing Development Council Seals Illegal Construction in Kamla Nagar

आवास विकास परिषद ने कमला नगर में निर्माण सील किया

Agra News - आवास विकास परिषद ने कमला नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार को टीम ने भूखंड एफ 320 पर निर्माणाधीन भवन को सील किया। भूखंड स्वामी सुरेश चंद अग्रवाल ने आवासीय भवन के स्थान पर व्यावसायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 7 Oct 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on
आवास विकास परिषद ने कमला नगर में निर्माण सील किया

आवास विकास परिषद भी अपनी योजनाओं में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। मंगलवार को परिषद की टीम ने कमला नगर में एक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार को सूचना मिली कि कमलानगर स्थित भूखंड संख्या एफ 320 में नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जीएम खान के नेतृत्व में कमला नगर टीम भेजी और निर्माणाधीन भवन की जांच कर सील करने का निर्देश दिया। प्रवर्तन दल ने मौके पर पाया भूखंड स्वामी सुरेश चंद अग्रवाल आवासीय भवन के स्थान पर व्यावसायिक भवन का निर्माण करा रहे हैं। इस पर टीम ने निर्माण को सील कर दिया। कार्रवाई में सहायक अभियंता बृजेश चाहर और थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।