Judicial Warriors Yellow Wins First Judicial Employees T20 Cricket Tournament ज्यूडिशियल वारिसर्य यलो ने जीती विजेता ट्राफी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsJudicial Warriors Yellow Wins First Judicial Employees T20 Cricket Tournament

ज्यूडिशियल वारिसर्य यलो ने जीती विजेता ट्राफी

Agra News - प्रथम ज्यूडिशियल इंप्लॉइज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब ज्यूडिशियल वारिसर्य यलो ने जीता। फाइनल में ज्यूडिशियल वारियर्स रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। यलो टीम ने अंतिम ओवर में जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 21 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
ज्यूडिशियल वारिसर्य यलो ने जीती विजेता ट्राफी

प्रथम ज्यूडिशियल इंप्लॉइज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब ज्यूडिशियल वारिसर्य यलो ने जीत लिया है। फाइनल मैच का टॉस ज्यूडिशियल वारियर्स रेड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यलो टीम ने अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मैच में जीत दर्ज की विजेता ट्राफी अपने नाम की। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह गहलोत, प्रशासनिक अधिकारी संजीव गोयल, संजय सक्सेना ने विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की। मैच ऑफ द मैच विनयकांत, श्रेष्ठ गेंदबाज नित्यानंद, श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक शुभम व श्रेष्ठ बल्लेबाज पीयूष सिकरवार को चुना गया। सुरेन्द्र सिकरवार, गोपाल यादव, धीरेन्द्र कुमार, अजमेर अली, राहुल श्रीवास्तव, रामकुमार शर्मा, जितेन्द्र सक्सेना, हेमंत यादव, सुरेश कुमार, चुन्नाराम, गोविंद सिंह गहलोत, डीपी सिंह, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।