पहलगाम हमले के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश, न्यायिक कार्य से रहे बिरत
Agra News - कासगंज में अधिवक्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने बैठक में निर्णय लिया कि वे न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कासगंज के अधविक्ता आहत हैं। बुधवार को कासगंज बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा की। अधिवक्ताओं ने बैठक में न्यायिक कार्य से बिरत रहने का भी निर्णय लिया है। बुधवार की सुबह कासगंज बार एसोसिएशन की बैठक उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले के बाद वह मानसिक रूप से आहत हैं और कार्य करने में असमर्थ हैं। अधिवक्ताओं ने पहलगाम में आंतकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा कर श्रद्धांजलि भी दी। बार एसोसिएशन ने में पास कार्य से बिरत रहने के संबंध में न्यायिक अधिकारियों को भी पत्र भेजा है। इस बैठक में महासचिव महीपाल सिंह राजपूत, सतेंद्र पाल सिंह बैस, शिवकुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अयोध्या प्रसाद, अमित कुमार सोलंकी, सत्यवीर सिंह, मोहम्माद अयाज, नवल किशोर शर्मा आदि अधिवक्ता हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।