मातारानी के भजनों पर झूमते करौली जा रहे है भक्त
Agra News - आगरा के करौली जिले में कैला देवी पद यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्त खुशी-खुशी मातारानी के दरबार की ओर बढ़े। महुअर गांव में 20वें पद यात्री भंडारे का आयोजन हुआ, जहां भक्तों को चाय, कचौड़ी,...

आगरा। करौली जिला स्थित कैला देवी पद यात्रा में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। माता के भक्त कष्टों की परवाह किए वगैरह ख़ुशी-ख़ुशी मातारानी के दरबार की ओर बढ़ रहे हैं। किरावली-फतेहपुर सीकरी मार्ग स्थित ग्राम महुअर में कैला देवी मंदिर पर इस वर्ष भी 20वां पद यात्री भंडारे का आयोजन किया गया है। वहां श्रद्धालुओं का स्वागत-सत्कार किया जा रहा है। सुबह चाय के साथ कचौड़ी ,जलेबी और पकोड़े मातारानी के भक्तों को परोसे जा रहे हैं। वहीं शुद्ध घी का हलुआ-चना, दाल-सब्जी रोटी,पूड़ी का भंडारा हो रहा है। इसके अलावा फास्टफूड में टिकिया,भल्ले, दही-बड़े, छोले-भटूरे भी श्रद्धालुओं को परोसे जा रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि मातारानी के सेवकों की सेवा ही उनका उद्देश्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।