तलीझाड सफाई के नाम पर औपचारिकताएं, कूडे से चौक नालियां
Agra News - बरसात से पहले पालिका प्रशासन और ग्राम पंचायतों ने नालियों की सफाई की, लेकिन केवल औपचारिकताएं पूरी की गईं। सफाई कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों से रुपये लिए और कई जगह गंदगी को छोड़ दिया। इससे जलभराव की...

बरसात के मौसम से पहले ही पालिका प्रशासन के साथ ही शहर के आसपास की ग्राम पंचायतों में मुख्य नालियों की साफ सफाई का कार्य कराया गया है। तलीझाड़ साफ सफाई के नाम पर यहां महज औपचारिकताएं पूरी की गई हैं, जिससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से इंकार नहीं किया जा सकता। फुटपाथ पर पड़े नाली से निकाले गए कूडे के ढेरों के नाम पर भी कर्मचारियों ने अपनी जेबें गरम कीं। जबकि जहां से रुपये नहीं मिले, वहां गंदगी को बिखरा छोड़कर चले गए। शहर के सहावर गेट इलाके में अमांपुर रोड के किनारे से गुजर रहे नाले की साफ-सफाई संबंधित क्षेत्रीय प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में हुई।
जेसीबी की मदद से नालियों से कचरा निकाला गया। यह कचरा कई दिन तक फुटपाथ पर पड़ा रहा। गत दिनों आई आंधी से काफी गंदगी फिर से नाली में चली गई। जबकि शनिवार को फुटपाथ पर गंदगी को हटवाने के लिए ट्रैक्टर जेसीबी चलवाए गए। आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि के किसी कार्य से चले जाने के बाद सफाई कर्मचारियों ने कूड़े के ढेर हटाने के नाम पर स्थानीय लोगों से रुपये लिए। जिन लोगों ने रुपये नहीं दिए, उनके दरबाजों पर कूड़ा बिखरा छोड़कर चले गए। इसकी शिकायत लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि से भी की है। आरोप है कि कूड़ा उठने के दौरान नालियां गंदगी से बजबजाती रहीं, लेकिन उन्हें साफ तक नहीं किया गया। इसकी वजह से बरसात के मौसम में इस क्षेत्र में जलभराव की पूरी संभावना बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।