Municipal Enforcement Dismantles Illegal Ramp Causing Traffic Issues अतिक्रमण तोड़ने पर हंगामा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMunicipal Enforcement Dismantles Illegal Ramp Causing Traffic Issues

अतिक्रमण तोड़ने पर हंगामा

Agra News - नगर निगम प्रवर्तन दल ने बिचपुरी बोदला रोड पर आदित्य कॉलोनी में सड़क पर बनी पांच फुट लंबी रैंप को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। भवन स्वामी महिला ने हंगामा किया और कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अंततः रैंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 1 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण तोड़ने पर हंगामा

नगर निगम प्रवर्तन दल ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सड़क पर बनाई गई पांच फुट लंबी रैंप को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस दौरान भवन स्वामी महिला ने जमकर हंगामा किया। नगर निगम के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी कि बिचपुरी बोदला रोड स्थित आदित्य कॉलोनी में रेखा, आदित्य और स्वर्ण सिंह ने अपने घर के आगे सड़क पर रैंप बना रखी है। 18 फुट चौड़ी सड़क पर पांच फुट लंबी रैंप के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इस पर जेडएसओ लोहामंडी राजीव बालियान के नेतृत्व में प्रवर्तन दल बुलडोजर लेकर पहुंचा।

भवन स्वामी से नाली पर बनी रैंप हटाने को कहा गया तो महिला विरोध करने लगी और बुलडोजर के सामने खड़ी हो गई। उसका कहना था कि नगर निगम पहले नोटिस दे तभी वह रैंप हटाएगी। बहस के बाद भी महिला नहीं मानी तो पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही रैंप ध्वस्त कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।