National Lok Adalat Maximizing Case Identification and Benefiting Parties राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में जुटे अधिकारी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsNational Lok Adalat Maximizing Case Identification and Benefiting Parties

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में जुटे अधिकारी

Agra News - राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों की पहचान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कम से कम दो बार समन एवं नोटिसों की तामील...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 8 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में जुटे अधिकारी

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करें। कम से कम दो बार समन एवं नोटिसों की तामील कराया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने दस मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में दीवानी परिसर में न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए दिए। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि पक्षकारों के बीच प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों को अधिक से अधिक लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वाद के निस्तारण के दौरान किसी भी पक्ष का अहित न हो।

अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अमरजीत एवं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने आगरा प्रशासन से अपील की कि वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लाभ दिए जाने का प्रयास करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।