Online classes will start again today आज से फिर शुरू होगी ऑनलाइन कक्षाएं, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsOnline classes will start again today

आज से फिर शुरू होगी ऑनलाइन कक्षाएं

Agra News - कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने पर शासन के स्तर से ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन 20 मई यानी आज से कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षा ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 20 May 2021 04:34 AM
share Share
Follow Us on
आज से फिर शुरू होगी ऑनलाइन कक्षाएं

कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने पर शासन के स्तर से ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन 20 मई यानी आज से कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षा ऑनलाइन शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के विद्यालयों ने कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर ली है। ऑनलाइन कक्षाएं पहले से संचालित होने की वजह से अधिक दिक्कत नहीं आएगी। शिक्षकों का मानना है कि ऑनलाइन क्लास शुरू होने से छात्रों का कोर्स पूरा कराने में आसानी रहेगी।

लॉकडाउन की वजह से विद्यालय बंद हैं। इस वर्ष हर बोर्ड की प्रवेश प्रक्रिया लेट हुई है, जिसके कारण पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थीं। यूपी बोर्ड में दिक्कत सामने आ रही थी, क्योंकि दूरदर्शन के माध्यम से भी पढ़ाई चल रही थी। अब एक बार फिर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके वशिष्ठ का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। ऐसे में कोर्स कराने का ऑनलाइन कक्षाएं ही माध्यम हैं। शासन के आदेश का स्वागत करते है, इससे छात्रों को फायदा मिलेगा। सीबीएसई की शिक्षिका रूचि वाधवा बताती हैं कि ऑनलाइन कक्षाएं दोबारा से शुरू करने में कुछ मुश्किल आएंगी, क्योंकि रुटीन टूट गया है। ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति कक्षाओं के मुकाबले कम रहती है। इसके बाद भी कोर्स कम कराने में सहयोग मिलेगा।

नर्सरी की भी लगेगी ऑनलाइन कक्षाएं

शासन ने कक्षा नौ से 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का निर्देश दिया है। सीबीएसई और आईसीएसई के कुछ विद्यालयों ने व्हाट्सग्रुप पर नर्सरी की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू होने के मैसेज भेजे हैं। छोटे बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर अभिभावक परेशान हैं, क्योंकि उनके साथ बैठना पड़ता है। अभिभावक अंजलि यादव बताती हैं कि छोटे बच्चे के साथ पूरा समय देना पड़ता है। घर में कोई बीमार होने पर कक्षा लेने में दिक्कत होती है। वैसे भी छोटे बच्चों को ऑनलाइन कक्षा में अधिक समझ नहीं आता है।

सभी बोर्ड के विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है। यह कार्य शिक्षक घर से ही करेंगे। कोई शिक्षक कोरोना संक्रमित है, तो उसे प्रधानाचार्य को सूचना देनी होगी। उससे कार्य नहीं कराया जाएगा। इसी प्रकार किसी छात्र के घर में कोई व्यक्ति संक्रमित है, तो उसे भी कक्षाएं लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। कक्षा नौ से 12 वीं तक की कक्षाएं लगाने का निर्देश है।

मनोज कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।