Pledge of cleanliness from the stage of midnight market मिडनाइट बाजार के मंच से स्वच्छता की शपथ, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPledge of cleanliness from the stage of midnight market

मिडनाइट बाजार के मंच से स्वच्छता की शपथ

Agra News - शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार के मैदान में चल रहे मिडनाइट बाजार के मंच से सोमवार को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इससे पहले आयोजन समिति द्वारा स्वच्छता...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 11 Jan 2021 09:30 PM
share Share
Follow Us on
मिडनाइट बाजार के मंच से स्वच्छता की शपथ

शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार के मैदान में चल रहे मिडनाइट बाजार के मंच से सोमवार को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इससे पहले आयोजन समिति द्वारा स्वच्छता का पैगाम देने वाले पोस्टरों का विमोचन किया गया। इसमें लोगों से निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा डालने, शहर को स्वच्छ रखने, सैलानियों के सामने शहर की छवि स्वच्छ करने में सहयोग आदि के पोस्टर शामिल रहे।

आयोजक रावी ईवेंट के मनीष अग्रवाल ने बताया कि आने वालों को राजस्थान के चटकारे, चूरमा के लड्डू, भरमा कचौड़ी, मूंग दाल का चीला पसंद आ रहा है। इसके साथ ही मंचूरियन, फ्राइड राइस, चाऊमीन आदि का भी स्वाद परिवार ले रहे हैं। सबसे ज्यादा मांग तंदूरी चाय की है। वहीं युवाओं को लीची का जूस और सॉफ्टी पसंद आ रहे हैं।

बच्चों के मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस, टॉय ट्रेन, जॉइंट व्हील, वाटरबोट जैसे झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बच्चों के साथ बड़े भी निशानेबाजी एवं रिंग गेम में दिलचस्पी ले रहे हैं। परिवार ऊंट की सवारी कर सेल्फी बना रहे हैं। इसको देखते हुए आयोजन स्थल पर युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।

आज होगा लोहड़ी उत्सव

आयोजकों के अनुसार मंगलवार शाम सात बजे से लोहड़ी उत्सव मनाया जायेगा। शहर के प्रबुद्ध पंजाबी समाज के लोग मिलकर लोहड़ी पर्व मनाएंगे। आयोजन में अमित सूरी, सोनू यादव, अंजली यादव, दिलीप कुमार, अश्वनी वर्मा, सुबोध दीक्षित आदि सहयोग दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।