शहर में बदलने लगी आंबेडकर वाटिकाओं की सूरत
Agra News - ताज नगरी में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के आयोजनों के लिए नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है। सभी रास्तों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है, नालियों की सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्था को सुधारने का कार्य...

ताज नगरी में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के आयोजनों को देखते हुए नगर निगम की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भीमनगरी समारोह स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। नालियों की सफाई, खरंजों की मरम्मत और पथ प्रकाश व्यवस्था को सुधारने का काम जारी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित आंबेडकर वाटिकाओं की रंगाई-पुताई और सौंदर्यीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा समारोह से पूर्व सड़क, नाली, खड़ंजा और फुटपाथ की व्यवस्थाएं सुधारने पर 2.32 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं आंबेडकर वाटिकाओं की रंगाई-पुताई और मरम्मत पर 75 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च किए जा रहे हैं। छत्ता जोन में वाटिकाओं पर 16.92 लाख, हरिपर्वत जोन में 11.61 लाख, ताजगंज जोन में 24.14 लाख और लोहामंडी जोन में 11.60 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह सभी कार्य 12 अप्रैल तक पूरे कराए जाने का लक्ष्य है। नगर आयुक्त ने बताया कि सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर कमियों को समय रहते ठीक कराएं। भीमनगरी समारोह को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम पूरी सक्रियता से जुटा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।