RBS College Annual Athletic Meet Umang 2025 Kicks Off in Agra उमंग में दिखी चुस्ती, फुर्ती और खेलों का दम, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRBS College Annual Athletic Meet Umang 2025 Kicks Off in Agra

उमंग में दिखी चुस्ती, फुर्ती और खेलों का दम

Agra News - -आरबीएस कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट उमंग का हुआ शुभारंभ आगरा, वरिष्ठ

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 10 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
उमंग में दिखी चुस्ती, फुर्ती और खेलों का दम

-आरबीएस कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट उमंग का हुआ शुभारंभ आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

आरबीएस महाविद्यालय के वार्षिक एथलेटिक मीट उमंग 2025 का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ मुख्य परिसर में मुख्य अतिथि सेन्ट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने किया। उन्होंने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा प्रतियोगिता की थीम है उसी प्रकार खिलाडियों में उमंग का संचार दिख रहा है। कॉलेज प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने खिलाडियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रोत्साहित किया। मार्च-पास्ट की सलामी लेकर एवं खिलाड़ियों को शपथ दिलायी। एनुअल एथलेटिक मीट के मैनेजर प्रो. कृपाशंकर सिंह, को-मैनेजर प्रो. निशान्त चौहान ने छात्रों को प्रतियोगिता के नियमों के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद कॉलेज के विभिन्न संकायों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का दम और चुस्ती-फुर्ती दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया। इस मौके पर समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रो. राजीव शुक्ला, प्रो. एके सिंह, प्रो. बिपिन कुमार, प्रो. रामवीर सिंह चौहान, क्रीडा समिति सदस्य डॉ. मिथिलेश सिह, डॉ. रुचि श्रीवास्तन एवं क्रीडा सचिव डॉ. धनञ्जय सिंह के साथ-साथ डॉ. पूनम तिवारी, प्रो. प्रतिमा गुप्ता, प्रो. मनुकान्त शास्त्री प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दो दिवसीय आयोजन का समापन मंगलवार को होगा। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बने छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में डॉ. संजीव पाल सिंह, डॉ. आनद पाराशर, डॉ. चंचल पाल सिंह, डॉ. एसवीएस कुशवाह, प्रो. बसंत बहादुर सिंह, प्रो. पीके सिंह, डॉ. आलोक, तरुण कांत पाठक, प्रो. राजवीर सिंह, डॉ. थान सिंह, मयंक शर्मा, डॉ. मुनीश कुमार, डॉ. चंदन खरवार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।