गर्मी में पैर पसार रहा डायरिया, अस्पताल में बढ़ गए रोगी
Agra News - जनपद में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर अस्पतालों में बुखार, सांस और डायरिया के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल में 1474 रोगी उपचार के लिए आए, जिनमें बुखार के 365 और सांस के 262 रोगी...

जनपद में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही अस्पतालों में बुखार, सांस व डायरिया के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिला अस्पताल में बुधवार की सुबह 1474 रोगी उपचार के लिए पहुंचे। जिनमें बुखार व सांस के रोगियों की संख्या अधिक थी। डायरिया के भी 38 रोगी उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। बुधवार की सुबह से जिला अस्पताल में रोगी पर्चा बनवाने के लिए तीमारदारों की कतारें लग गईं। भीषण गर्मी में बड़े व बच्चे बुखार, सांस व डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बुखार के 365 व सांस के 262 रोगी उपचार के लिए पहुंचे।
डायरिया के 38 नए रोगी भी उपचार कराने के लिए पहुंचे हैं। सीएमएस डा.संजीव सक्सेना ने बताया कि तापमान बढ़ने के बाद जरा सी लापरवाही की बजह से लोग रोगों की चपेट में आ रहे हैं। रोगियों को उपचार करने बाद दवाएं बितरित की जा रही हैं। तीमारदारों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए भी चिकित्सक जागरूक कर रहे हैं। उन्हें ओआरएस के घोल भी बितरित किए गए हैं। चिकित्सक रोगियों व उनके तीमारदारों दोपहर के समय घरों पर या छांव में रहने की सलाह भी दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।