गेहूं की खरीद कम होने पर 12 केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी
Agra News - कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद लक्ष्य के अनुरूप न होने पर 12 केंद्र प्रभारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को तीन दिन में...

सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर एसडीएम कासगंज ने 12 केंद्र प्रभारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के साथ ही गेंहू की खरीद बनाने के लिए भी कहा है। शनिवार की दोपहर कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने शहर के कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थित खाद विभाग व मंडी समिति के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी रामरतन व राजेश सिंह भदौरिया से गेहूं की खरीद की जानकारी ली तो लक्ष्य को पूरा करने के लिए खरीद काफी कम मिली। एसडीएम ने वीपैक्स के कासगंज प्रथम, कासगंज द्वितीय, एफएसडी कासगंज, सोरों, किसरौली, मानपुर नगरिया व ढोलना क्रय केंद्रों व क्रय विक्रय सहकारी समिति कासगंज के क्रय केंद्र पर भी गेहूं की खरीद लक्ष्य के अनुरूप नहीं दिखी। जिसके बाद एसडीएम ने सभी 12 क्रय केंद्र प्रभारियों को नोटिस देकर सफाई मांगी। उन्होंने कासगंज के तहसीलदार व नायब तहसीलदार को पत्र लिखकर गेहूं खरीद बढ़ाने को कहा। किसानों से संपर्क कर उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए भी प्रेरित करने की बात कही। क्षेत्रीय लेखपाल भी किसानों को क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए जागरूक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।