बीडी कॉन्वेंट स्कूल बना ओवरऑल विजेता
Agra News - द्वितीय ताज कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप रविवार को समाप्त हुई। बीडी कॉन्वेंट ने ओवरऑल विजेता का खिताब जीता। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर और बालिका वर्ग...

द्वितीय ताज कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में बीडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओवरऑल विजेता बना। विजेता खिलाड़ियों को हरिओम शर्मा, डॉ. अवधेश पांडे, डॉ. देवव्रत शर्मा, डॉ. चंद्रव्रत सारस्वत और दीप्ति कोहली ने पुरस्कृत किया। आयोजन सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर और बालिका वर्ग में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहे। इस दौरान विशाखा श्रीवास्तव, प्रिया वर्मा, प्रशांत वर्मा, तनिष्क शर्मा, हुकुम सिंह, उमेश कुमार, आलोक कुमार, रिपुदमन सिंह, देवजीत घोष, नितिन सोलंकी, ब्रजेश कुमार, तेजस्वनी चौधरी, जितेंद्र कुशवाहा और गोपाल कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।