स्मारकों पर किया अतिथियों का स्वागत
Agra News - -सेंट एंड्रूज स्कूल के छात्रों ने अनूठे अंदाज में किया स्वागत आगरा, वरिष्ठ

-सेंट एंड्रूज स्कूल के छात्रों ने अनूठे अंदाज में किया स्वागत आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अनूठे अंदाज में पर्यटकों का स्वागत किया। विश्वदाय दिवस पर 35 वर्षों से चली आ रही परंपरा को स्कूल के छात्रों ने जोश, उल्लास और उमंग के साथ मनाया। विद्यार्थियों और एयर विंग एनसीसी कैडेट्स ने ढोल नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास से नाचते-गाते देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया। विद्यालय के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने विश्वदाय रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली में छात्र सभी ऐतिहासिक शासकों एवं महान विभूतियों जैसे मीरा बाई, झांसी की रानी, हुमायूं, बाबर, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ, टोडरमल, राजा मान सिंह, बीरबल, तानसेन, नूरजहां, मुमताज महल, अनारकली, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, शिवाजी, डॉ. आम्बेडकर के स्वरूप शामिल हुए। आगरा किले के मुख्य गेट पर देशी एवं विदेशी सैलानियों का स्वागत भारतीय संस्कृति की परम्परा के अनुसार चन्दन तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर किया। डॉ. गिरधर शर्मा ने बताया कि आगरा महानगर विश्व के पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान रखता है। यहां विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों के साथ तीन विश्वदाय धरोहर भी स्थित हैं, जिनका अवलोकन किये बिना पर्यटन अधूरा है। आज के दिन हमारे विद्यार्थी इन इमारतों के संरक्षण एवं विश्व बन्धुत्व की भावना का प्रचार-प्रसार करते आए हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक महान विभूतियों की वेश-भूषा में रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर आलोक वैष्णव, अंजना गुप्ता, प्रज्ञा भाटिया, मोहित वर्मा, यश गोयल, नुपुर बंसल एवं नितेश तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।