Theft at Ganeshpur School Robbers Steal Ration and Equipment प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTheft at Ganeshpur School Robbers Steal Ration and Equipment

प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी

Agra News - गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गणेशपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने 16 फरवरी को रात में ताले तोड़कर राशन और अन्य सामान चोरी कर लिया। प्रधानाचार्य ने सुबह विद्यालय पहुंचकर कमरे के ताले टूटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 6 March 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी

गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गणेशपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर स्कूल से राशन समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट में प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि घटना गत 16 फरवरी रात्रि की है, वह 17 फरवरी को सुबह विद्यालय पहुंचे तो कमरे के ताले टूटे हुए थे। जबकि कमरे से तीन कुंतल गेहूं चावल, दो गैस सिलेंडर, दो गैस चूल्हे, चार सिल्वर के भागोना, एक कढ़ाई, 60 भोजन प्लेट, दो स्टील परात, एक एलईडी टीवी, एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक साउंड सिस्टम, रजिस्टर आदि गायब था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।