Thug Attack Youth Robbed of 10 000 in Serav Dhannpura दबंगों पर रास्ता रोककर की मारपीट, 10 हजार रुपये छीने , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThug Attack Youth Robbed of 10 000 in Serav Dhannpura

दबंगों पर रास्ता रोककर की मारपीट, 10 हजार रुपये छीने

Agra News - गुरुवार दोपहर, थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सेरव धन्नपुरा में एक युवक को दबंगों ने गाली देकर मारपीट की और उसके 10 हजार रुपये छीन लिए। युवक अपने मामा को पैसे देने जा रहा था। पीड़ित ने थाना पिनाहट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 7 Nov 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों पर रास्ता रोककर की मारपीट, 10 हजार रुपये छीने

गुरुवार दोपहर थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेरव धन्नपुरा में मामा के घर बाइक से पैसे देने जा रहे युवक से दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। उसके 10 हजार रूपये छीन लिए। पीड़ित ने थाना पिनाहट में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव आम हौद निवासी अमन पुत्र अनिल ने थाना पिनाहट में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे बाइक से अपने मामा संजय पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम धन्नपुरा सेरव को 10 हजार रूपये देने उनके घर जा रहा था। सेरव गोशाला के पास दबंगों ने उसको रोक लिया। गाली

देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। उसकी जेब में रखे 10 हजार रूपये निकाल कर भाग गए। पीड़ित ने थाना पिनाहट में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।