बोरवेल में गिरीं दो सिवेट को दिया नया जीवन
Agra News - वाइल्डलाइफ एसओएस ने फरह के गांव घड़ी रोसू में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिर गईं दो सिवेट को सुरक्षित निकाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी, और टीम ने सावधानी से उन्हें बाहर निकाला। चिकित्सा निगरानी के बाद,...

वाइल्डलाइफ एसओएस ने फरह के गांव घड़ी रोसू में 30 फुट गहरे खुले बोरवेल में गिरीं दो सिवेट को नया जीवन दिया है। टीम ने पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। चिकित्सकीय निगरानी के बाद उन्हें प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। फरह के गांव घड़ी रोसू में ग्रामीणों ने दो स्माल इंडियन सिवेट कैट को बोरिंग में गिरा देखा। उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस को इसकी जानकारी दी। टीम मौके पर पहुंच गई। बचाव दल ने धीरे-धीरे सावधानी से पिंजरा बोरवेल में उतारा। जानवरों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें एसओएस के ट्रांजिट फैसिलिटी में लाया गया। उन्हें कोई चोट नहीं थी। उन्हें एहतियात के तौर पर निगरानी में रखा गया। कुछ घंटे बाद दोनों को छोड़ दिया गया। बता दें कि स्मॉल इंडियन सिवेट या छोटा भारतीय सिवेट दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का एक छोटा स्तनपायी जीव है। यह प्रजाति मुख्य रूप से फल, बीज और कीड़े खाती हैं। इन प्रजातियों की अनुकूल प्रवत्ति के कारण, वे कृषि क्षेत्रों, कस्बों और शहरों जैसी मानव-संशोधित बस्तियों में देखे जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।