6 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक दबोचा
Agra News - जीआरपी आगरा कैंट ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से छह अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। युवक का नाम शिव गणेश है और वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 10 April 2025 08:30 PM

जीआरपी आगरा कैंट ने गुरुवार को दिल्ली व पंजाब मार्का छह अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया सुबह चेकिंग के दौरान गश्ती दल ने आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1/6 पर एफओबी के नीचे एक युवक को दबोचा। युवक के सामान की तलाशी ली गई तो उसके बैग से पांच हजार रुपये कीमत की छह अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुईं। आरोपी ने अपना नाम शिव गणेश निवासी जिला श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश) बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।