Youth Festival on Positive Life Initiation by Lions Club and ISKCON Agra अमोघ लीला प्रभु देंगे युवाओं को सकारात्मकता का मंत्र, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsYouth Festival on Positive Life Initiation by Lions Club and ISKCON Agra

अमोघ लीला प्रभु देंगे युवाओं को सकारात्मकता का मंत्र

Agra News - लायंस क्लब आफ प्रयास और इस्कॉन आगरा द्वारा 13 अप्रैल को 'जीवन का कैसे सकारात्मक शुभारंभ करें' विषय पर यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इसमें अमोघ लीला प्रभु युवाओं को जीवन को बेहतर बनाने के तरीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 9 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
अमोघ लीला प्रभु देंगे युवाओं को सकारात्मकता का मंत्र

लायंस क्लब आफ प्रयास और इस्कॉन आगरा की ओर से 13 अप्रैल को ‘जीवन का कैसे सकारात्मक शुभारंभ करें विषय पर यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इसमें आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु युवाओं को जीवन जीने को हर पल कैसे बेहतर बना सकते हैं, यह जानकारी देंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक हुई। लायंस क्लब आफ प्रयास के अध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि युवाओं में लगातार बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति और तनाव समाज को लगातार पतन की ओर ले जा रहा है। जरा सी बात पर उत्तेजित होकर भ्रमित हो जाना जैसे समाज की आज प्रवृत्ति बन गई है। इस प्रवृति को सही दिशा में कैसे ले जाएं, निराशा से आशा की ओर कैसे कदम बढ़ाएं, बेपटरी होते जीवन का कैसे सकारात्मक शुभारंभ करें, इस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 13 अप्रैल को सूरसदन में होगा। इसमें आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु युवाओं को बताएंगे कि जीवन जीने को हर पल कैसे बेहतर बना सकते हैं।

इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद प्रभु ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं उर्वशी डांस अकेडमी के बच्चों द्वारा तैयार दशावतार नृत्य नाटिका से होगा। आयोजन का पूर्ण उद्देश्य युवाओं को समाज की दिगभ्रमित अवस्था से व्यवस्थित और सकारात्मक विचारधारा पर लाना है। अदिति गौरांगी ने बताया कि सफल जीवन के लिए आरंभ कैसे करें इसका ज्ञान यूथ फेस्ट 2025 में मिलेगा। जीवन में सुख समृद्धि सफलता के लिए सोच का सकारात्मक होना अत्यंत आवश्यक है, इसकी जानकारी भी अमोघ लीला प्रभु जी द्वारा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि 2025 ज्योतिष के हिसाब से अत्याधिक कठिन परिस्थितियों वाला है। इस वर्ष ग्रह चाल अपनी दिशा बदल रहे हैं, जिसके कारण समाज की नकारात्मक दशा हो जाएगी। महाभारत का योग भी ऐसे ही ग्रह चाल के कारण बना था, तो जरूरी है कि लोग धैर्य से और सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन को जीएं। इस अवसर पर सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल, संस्थापक सचिव विनीत खेरा, डॉ. परिणीता बंसल, रेशमा मगन, गरिमा मंगल, शाश्वत नंदलाल, नमन, राकेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।